टोटो से ढ़ोई जा रही बियर और विदेशी शराब को पुलिस ने किया जब्त,चालक सह तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली थाना क्षेत्र में विदेशी शराब ढुलाई करने वाले एक टोटो को पुलिस बलों ने जब्त किया एवं 24.5 लीटर बियर व शराब भी बरामद किया।साथ ही टोटो चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।एक तरफ पुलिस बलों द्वारा थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाए जाने को लेकर शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।वहीं दूसरी ओर शराब धंधे से जुड़े लोग शराब की खेप को लाने एवं लेजाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ का उपयोग करते नजर आ रहे हैं।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शराब की खेप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित पीएसआई सचिन कुमार को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ भेजा गया।छापेमारी के दौरान पचम्बा गांव से पुलिस बलों ने एक टोटो संख्या बीआर27ईआर6759 को जांच हेतु रोका।जांच के क्रम में टोटो के सीट के नीचे बने तहखाने में छुपाकर रखे 19.5 लीटर बियर एवं 5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया।साथ ही एक टोटो चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुहारा गांव निवासी करविंद्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र दीपक चौधरी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर एवं जब्त शराब,बियर और टोटो के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार तस्कर का स्वास्थ्य जांच करवाकर गुरुवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!