रजौली पुलिस ने सब्जी लदी पिकअप से 1920 लीटर अवैध बियर पकड़ी,शराब धंधेबाज को लगा झटका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली पुलिस ने अपनी चौकसी और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर अवैध शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा है.एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात पुलिस ने एक सब्जी (पटल) से लदी पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध बियर बरामद की है.जब्त की गई बीयर की खेप में 160 कार्टून हेवार्ड्स 5000 नामक केन बियर शामिल है,जिसकी कुल मात्रा लगभग 1920 लीटर आंकी गई है.हालांकि,पुलिस को देखते ही शातिर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई :-

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध बियर की एक बड़ी खेप पड़ोसी राज्य से बिहार में लाई जा रही है.इस महत्वपूर्ण इनपुट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए,करिगांव स्थित टोल प्लाजा के पास मंगलवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच सघन नाकेबंदी की गई.पुलिस बल मुस्तैदी से वाहनों की जांच कर रहा था, तभी एक संदिग्ध पिकअप वैन बीआर 46 जीए 0288 को आते देखा गया.पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रुकने की बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वैन का पीछा किया और उसे घेर लिया.

सब्जियों के नीचे छिपी थी बियर की खेप:-

पुलिस के घेरे में आने के बाद चालक घबरा गया और पिकअप वैन को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.जब पुलिस ने वैन की तलाशी ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.ऊपर से देखने पर वैन में सिर्फ ताजी पटल की सब्जियां लदी दिख रही थीं, लेकिन सब्जियों की थैलियों को हटाने के बाद उनके नीचे बड़े सलीके से अवैध बियर के कार्टून छिपाए गए थे.पुलिस ने पिकअप वैन और उसमें रखी सभी अवैध बीयर को जब्त कर लिया है.इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जब्त बियर की बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है.यह खेप संभवतः किसी बड़े गिरोह द्वारा लाई जा रही थी.पुलिस अब फरार चालक की पहचान और उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है.इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.रजौली पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा और धंधेबाजों को बड़ा झटका लगा है.इस मौके पर थानाध्यक्ष एवं दफेदार बृजनंदन गिरी के अलावे सशस्त्र बल मौजूद रहे.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!