वन विभाग की टीम ने रजौली में की सबसे बड़ी कार्रवाई, करीब चार ट्रक अवैध लकड़ी जब्त,माफियाओं पर कसा शिकंजा,दो हुए नामजद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

वन प्रमंडल नवादा के रजौली में अवैध वन कटाई के खिलाफ वन विभाग ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है.रविवार को श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के नेतृत्व में चलाए गए एक गुप्त अभियान के तहत,लाखों रुपये मूल्य की करीब चार ट्रक अवैध लकड़ी जब्त की गई है,जिससे वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.इस मामले में विजय यादव और सकिंदर यादव नामक दो व्यक्तियों को नामजद करते हुए,कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.वन विभाग ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि इस अवैध धंधे को बड़े-बड़े सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है,और अब जांच का दायरा उनकी ओर भी बढ़ाया जा रहा है.

जंगलों में हुआ छापेमारी और भारी मात्रा लकड़ी बरामदगी :-

गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने हरदिया पंचायत के पिपरा, परतौनिया,पिछली और कुंभियातरी आदि जंगली क्षेत्रों में अचानक छापेमारी की गई.ये गांव लंबे समय से अवैध लकड़ी कटाई के गढ़ के रूप में बदनाम रहे हैं.छापेमारी के दौरान, मौके से चार ट्रक के करीब अवैध रूप से काटी गई लकड़ी जब्त की गईं.सभी लकड़ियों को ट्रैक्टर से भरकर हरदिया स्थित वन डिपो में सुरक्षित रखा गया है. जब्त की गई लकड़ियों में मुख्य रूप से बेशकीमती सखुआ,केऊंद,चकुंदी और खैर आदि जैसी प्रजातियां शामिल हैं,जिनकी बाजार में अच्छी खासी मांग है.आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वन विभाग की जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे :-

वन विभाग के अधिकारी श्रेष्ठ कुमार कृष्ण ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अवैध वन कटाई चल रही है और इसमें कई लोग शामिल हैं.हमारी जांच जारी है और हमें पूरा यकीन है कि इस अवैध कारोबार के पीछे कई बड़े चेहरे हैं.विजय यादव और सकिंदर यादव पर प्राथमिकी इस कड़ी की सिर्फ शुरुआत है.हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो.”अधिकारियों का मानना है कि इस अवैध कटाई में स्थानीय स्तर से लेकर बड़े शहरों तक के सिंडिकेट शामिल हैं, जिन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण भी मिल सकता है.इस बड़ी कार्रवाई के बाद, नवादा के जंगलों से लकड़ी चोरी करने वाले गिरोहों में खलबली मच गई है.वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखेगा ताकि जिले के वनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके.यह कार्रवाई नवादा के वनों को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!