रजौली अनुमंडल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन,बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद बढ़ी,आम जनता की भागीदारी से मजबूत होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

राज्य सरकार ने रजौली 75 शैय्या अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह नवगठित समिति अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेगी, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित इस 6-सदस्यीय समिति में समाज के विभिन्न वर्गों, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, समिति के सदस्यों में कविता देवी, बिपिन कुमार चौधरी,अयोध्या शरण, शाबो देवी, उपेंद्र राजवंशी और रंजय कुमार शामिल हैं.समिति का उद्देश्य और सदस्यों की प्रतिबद्धता नव मनोनीत सदस्य रंजय कुमार ने इस नई जिम्मेदारी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग करना, अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाना और स्थानीय लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी टीम का प्रयास रहेगा कि अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा सके. रंजय कुमार को इस समिति का सदस्य चुने जाने पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल एवं बधाईयाँ देने वालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में कुमार मनीष देव, संतोष कुमार, रंजीत कुमार सिंह, रितेश कुमार, शिव शंकर कुमार, निशांत कुमार सिंह, संतोष कुमार नुनु, पवन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, राजन कुमार, सकलदेव राजवंशी, प्रमोद यादव, संजय कुमार यादव, मो० जाहिद, कृष्ण मुरारी, गुड्डू राय, दीपू कुमार और मनीष कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.इस पहल के लिए सभी ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंगल पांडे के प्रति हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है, जो दर्शाता है कि इस कदम को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!