संतोष कुमार
रजौली थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप से बीते दस दिनों पूर्व एक व्यवसाई के बाइक की डिक्की को खोलकर अज्ञात चोरों द्वारा उड़ाए गए पैसों से भरे बैग में रहे बही-खाता को दुकानदार ने बरामद किया है.पीड़ित संगत के समीप के गद्दीदार पिंटू कुमार ने बताया कि बीते 26 जून की शाम 5:30 बजे को बकाया पैसे वसूलने गए भाई अशोक कुमार को भ्रमित कर बाइक के डिक्की में रहे पैसों और बही-खाते से भरे बैग को एक चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था.मामले को लेकर रजौली थाना कांड संख्या 346/25 में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी और चोरी के घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सुपुर्द किया गया था.इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है.वहीं बीते दिन सिरदला बस स्टैंड के समीप एक गद्दीदार पवन कुमार ने चोरी हुए बैग में रखे बही-खाते को उसके वास्तविक मालिक पिंटू कुमार को सौंप दिया गया है.व्यवसाई पिंटू कुमार ने बताया कि सिरदला के एक साथी गद्दीदार को मेरे बाइक से चोरी किया गया बैग बीते एक सप्ताह पूर्व एक मजदूर को मिला था.मजदूर ने उस बैग में रहे खाता-बही को सिरदला के गद्दीदार को दे दिया गया.पानी के कारण खाता बही पूरा भींग गया था,जिसकी सूचना देकर मुझे सौंप दिया गया है.वहीं बैग में रहे 49800 रुपए नहीं मिल पाया है.उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि चोर बाईपास में घटना को अंजाम देकर पैसे लेकर बैग को सिरदला बस स्टैंड के समीप फेंक कर भाग गया होगा.पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.इस कारण चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है.साथ ही बताया कि बरामद खाता-बही के बारे में केस के अनुसंधानकर्ता को सूचना दिया गया है.
