संतोष कुमार
चुनाव आयोग द्वारा जारी गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में शत प्रतिशन मतदाताओं का फॉर्म जमा करने के लक्ष्य को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने पंचायतों में सायकिल रैली के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया है.प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्णय और जिला पार्टी के निर्देशानुसार रजौली प्रखंड के बिभिन्न पंचायतों में सायकिल रैली के मद्देनजर प्रखंड जनता दल यू की बैठक स्थानीय अर्चना होटल स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ.बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने सभी साथियों से बढ़ चढ़कर अपने पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वाहन किया.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जद ‘यू’ अध्यक्ष सह 20सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ कारू सिंह ने किया जबकि संचालन प्रखंड सचिव अनिल प्रसाद दांगी ने किया.इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति सदस्य अजय यादब, संदीप सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा, धमनी के पंचायत अध्यक्ष विक्रम मोदी, फरका बुजुर्ग पंचायत अध्यक्ष राजू यादव, बहादुर पुर अध्यक्ष अजय प्रसाद, रजौली पूर्वी पंचायत अध्यक्ष अजय पाण्डेय, मुरहेना पंचायत के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद समेत अन्य प्रमुख जद ‘यू’ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
