संतोष कुमार
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की रजौली इकाई ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय विधायक प्रकाशवीर से मुलाकात की है।संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक नेता चंदन कुमार के नेतृत्व में विधायक को एक मांग पत्र सौंपा और उनसे इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया।वहीं विधायक प्रकाशवीर ने शिक्षकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है, जिससे यह उम्मीद जगी है कि शिक्षकों की आवाज अब विधानसभा में उठाई जाएगी।साथ ही विधायक प्रकाशवीर ने शिक्षकों की समस्याओं पर गौर किया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।इस मौके पर शिक्षक रितेश कुमार के साथ अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
क्या है प्रमुख मांगें :-
शिक्षक संघ के लोगों ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहे हैं। 20 वर्षों से अनवरत शिक्षण कार्य करने वाले नियोजित शिक्षक नियमावली में निहित प्रावधान के वावजूद प्रोन्नति से वंचित हैं। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो रहा है।इन्हें सेवा निरंतरता का लाभ भी नहीं दिया गया है। सरकार द्वारा किए गए त्रुटिपूर्ण स्थानांतरण से हजारों शिक्षक परेशान हैं। एक ही विद्यालय में कई तरह के शिक्षक कार्यरत हैं। जिनके वेतन एवं सुविधाओं में भारी विषमता है। राष्ट्र की मुख्यधारा शिक्षा एवं शिक्षक हित में सरकार स्तर से इन समस्याओं के समाधान करने हेतु शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़ी प्रमुख मांगों को बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र में प्राथमिकता से उठाने की आवश्यकता है:-
01. नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक इत्यादि सभी कोटि के शिक्षकों को एक ही नाम सहायक शिक्षक तथा एक समान वेतनमान (9300 – 34800) एवं सुविधाएं दी जाए ।
02. शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 यथा संशोधित 2012 एवं 2020 के आलोक में 12 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देकर वेतन उन्नयन का लाभ दिया जाए। साथ ही बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को 8 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दिया जाए।
03. हाल में हुए शिक्षक स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर हुई त्रुटियों एवं विसंगतियों को दूर किया जाए तथा स्थानांतरण के इच्छुक सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से पुनः ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाए।
04. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के वेतन का निर्धारण अविलम्ब किया जाए तथा उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ सुनिश्चित की जाए।
05. पदस्थापन हेतु जिला आवंटन से असंतुष्ट प्रधान शिक्षकों से पुनः जिलों का च्वाइस लिया जाए।
06. हिंदी माध्यम विद्यालय शनिवार को तथा उर्दू माध्यम विद्यालय गुरुवार को पूर्व की भांति मध्यांतर तक ही संचालित किया जाए।
07. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक को भी शिक्षकों की भांति वेतन,भत्ता एवं सारी सुविधाएं दी जाए।
08. शिक्षा स्वयंसेवक एवं तालमी मरकज स्वयंसेवक को भी शिक्षक की भांति वेतन भत्ते एवं सुविधाएं दी जाए।
09. एचआरएमएस पर बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के आवास भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि में सुधार किया जाय तथा अविलम्ब सभी विद्यालय अध्यापकों के सेवा पुस्तिका का संधारण किया जाए।
