संतोष कुमार
नगर पंचायत रजौली सभागार में बुधवार को बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में नगर पंचायत कार्यालय में दो नए कर्मियों की बहाली का प्रस्ताव वार्ड पार्षदों के कड़े विरोध के कारण निरस्त कर दिया गया.पार्षदों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल नए कर्मियों की आवश्यकता नहीं है और पहले से मौजूद कर्मचारियों के प्रदर्शन की समीक्षा होनी चाहिए.बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश, लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, मुख्य पार्षद मानती देवी,उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून और बड़ा बाबू प्रभु कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे.नए कर्मियों की बहाली को लेकर हुई लंबी चर्चा के दौरान, वार्ड संख्या 9 की पार्षद पूजा कुमारी ने मौजूदा स्टाफ का ब्योरा देते हुए कहा कि कार्यालय में दो जूनियर इंजीनियर संगीता कुमारी और प्रतिभा कुमारी,एक बड़ा बाबू प्रभु कुमार, एक लिपिक कुश कुमार,टैक्स संग्रहकर्ता नवीन कुमार व सौरभ झा और एमटीएस विजय लक्ष्मी कार्यरत हैं.इसके अलावा रौशन कुमार और विक्कू कुमार भी कार्यालय के कार्यों में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन कर्मियों के होते हुए अतिरिक्त स्टाफ की कोई जरूरत नहीं है.वहीं,वार्ड संख्या 11 की पार्षद रेखा कुमारी ने एक बड़ा मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी काम से जी चुराते हैं या अपना काम ठीक से नहीं करते, उन्हें पहले हटाया जाना चाहिए.उनका कहना था कि कामचोर कर्मियों को बाहर निकालने के बाद ही नए कर्मचारियों की बहाली पर विचार किया जाना चाहिए.
इस संबंध में नगर पंचायत पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदों के साथ दो कर्मियों की बहाली को लेकर बैठक की गई थी,लेकिन इस पर आगे की क्या कार्रवाई मुख्य पार्षद द्वारा की गई है,इसकी जानकारी मुझे नहीं है,क्योंकि वे नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के बाद वे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में व्यस्त हो गए थे.साथ ही बताया कि उनका स्थानांतरण रजौली से हो चुका है और वे चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्य में जुटे हुए हैं.
पार्षदों के इस कदम से नगर पंचायत में पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया गया है.इस मौके पर वार्ड पार्षदों में संतोष कुमार वर्मा,जेबी देवी,जिरिया देवी,मेवालाल साव,धीरज कुमार चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
