विभिन्न त्यौहारों के दौरान भी विशिष्ट शिक्षकों का वेतन तीन महीनों से बाधित होने पर रोष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली प्रखंड क्षेत्र के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन प्रमुख त्यौहारों के दौरान भी बीते तीन माह का वेतन नहीं मिलने से काफी रोष व्याप्त है।शिक्षक नेता अजित कुमार ने बताया कि सक्षमत्ता-1 में उतीर्ण विशिष्ट शिक्षकों जिनका योगदान 1 जनवरी 2025 को ही हो गया।उनमें भी कुछ शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हो पाने के कारण शिक्षक मानसिक रूप से पीड़ित हैं।कभी संघ,कभी पदाधिकारी तो कभी कहीं से जानकारी की चेस्टा करते रहते हैं कि वेतन भुगतान कब होगा ? कई शिक्षकों ने बताया कि विशिष्ट शिक्षकों से पूर्व बीपीएससी से नियुक्त टीआरई-1और टीआरई-2 के शिक्षकों को मात्र 1 माह में ही प्राण बनाकर वेतन भुगतान कर दिया गया था।लेकिन विशिष्ट शिक्षकों के सक्ष्मत्ता-1 से उतीर्ण शिक्षकों को 3 माह बाद हिन्दू धर्म के महान पर्व होली एवं मुस्लिम धर्म के रमजान जैसे पर्व में भी कुछ शिक्षकों का भुगतान नहीं होने से काफी रोष है।सक्ष्मत्ता-2 के उतीर्ण विशिष्ट शिक्षक विशिष्ट-1 के शिक्षकों की दुर्दशा से भयभीत है।वहीं कार्यालय से सम्पर्क रखनेवाले कई शिक्षक ठगने में भी लगे रहते हैं।सक्ष्मत्ता-2 से उतीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को एक माह होने के बाद अभी तक किसी का प्राण नहीं बनाया गया है।कुछ विशिष्ट शिक्षकों के बच्चे,जो बाहर में पढ़ते हैं,उनका भी पढ़ाई का खर्च नहीं भुगतान हो पा रहा है।वहीं मकान किराया एवं राशन सामग्री आदि अलग से परेशान कर रहें हैं।पीड़ित शिक्षकगण चोर की तरह महाजन के फोन आने पर फोन नहीं उठाते हैं।कई विशिष्ट शिक्षक तो फोन भी उधार रिचार्ज करवाने को मजबूर हैं,क्योंकि सभी को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना होता है।कुछ विशिष्ट शिक्षक ईपीएफओ से राशि निकालना चाहते हैं,परन्तु इसमें भी एसबीआई खाता को अप्रूवल देना जिला कार्यालय स्थापना को शक्ति दी गई है।परन्तु वहां से भी अप्रूवल नहीं दिया जाना काफी निंदनीय है।इधर रजौली प्रखंड के विशिष्ट शिक्षक सह रजौली शिक्षक नेता अजित कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षक के साथ सौतेला जैसा व्यवहार परिलक्षित होता है।उन्होंने सक्ष्मत्ता-1 और सक्ष्मत्ता-2 से उतीर्ण सभी विशिष्ट शिक्षकों का प्राण बनाकर यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,शिक्षा मंत्री,और एसीएस सिद्धार्थ सर,निदेशक प्रार्थमिक शिक्षा,जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादाऔर स्थापना,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवादाआदि सभी से विनम्रता पूर्वक आग्रह किए हैं।

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!