लग्जरी कार से 27 बोतल विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने एक लग्जरी कार से 27 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया।साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है,जिसका नेतृत्व उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल कर रहे हैं।गुरुवार के अहले सुबह जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई कैलाश पासवान ने झारखंड की ओर से आ रही एक लग्जरी कार संख्या बीआर01डीक्यू 8382 की जांच की गई।जांच के दौरान कार से 750 एमएल वाले रॉयल स्टेज के 6 बोतल शराब एवं 375 एमएल वाले ब्लेंडर्स प्राइड के 21 बोतल शराब बरामद किया गया।वहीं कार में सवार रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों की पहचान नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी सुनील कुमार के पुत्र सुधांशु कुमार एवं सर्वेंद्र कुमार के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे रांची से शराब लेकर अपने घर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब,कार एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर उत्पाद एएसआई मो. साबिर एवं होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!