संतोष कुमार
सावन के पावन महीने के पहले सोमवार को रजौली के राज शिव मंदिर नीचे बाजार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा विश्व कल्याण और शांति के लिए महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया.यह आयोजन दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुआ.बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह ने बताया कि यह महा रुद्राभिषेक विशेष रूप से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए किया गया.इसके साथ ही,उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सैनिकों की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की.राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने जानकारी दी कि पूरे मंदिर को चाइनीज लाइटों और मरकरी से सजाया गया है,और सुबह-शाम भगवान शंकर के भक्तिमय गानों से पूरा रजौली बाजार भक्ति में लीन हो जाता है.श्री सूर्य नारायण मंदिर के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि सावन के पवित्र महीने के प्रत्येक सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा महा रुद्राभिषेक किया गया. इसके अलावा, संध्या में भजन-कीर्तन के साथ-साथ महाप्रसाद का वितरण भी किया गया.मंदिर के उपाध्यक्ष नवीन कन्धवे ने बताया कि इस सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह और बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है.
श्याम सुंदर पांडेय ने रुद्राभिषेक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुद्राभिषेक, रुद्रार्चन और रुद्राभिषेक से हमारी कुंडली से पातक कर्म और महापातक भी जलकर भस्म हो जाते हैं, साधक में शिवत्व का उदय होता है, और भगवान शिव का शुभाशीर्वाद भक्त को प्राप्त होता है, जिससे उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं.ऐसा माना जाता है कि एकमात्र सदाशिव रुद्र के पूजन से सभी देवताओं की पूजा स्वतः हो जाती है.
इस अवसर पर जितेंद्र पांडेय, शिव बालक पांडेय, सुनील ताती, मोहन पांडेय, ज्योति पांडेय, शुभम पांडेय, काव्यांश सिंह, अचल सिंह, किट्टू सिंह, अमन कुमार सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
