मध्य विद्यालय में बच्चों ने लोकतंत्र के महत्व और चुनाव प्रक्रिया को समझा,सत्यम कुमार बने प्रधानमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में मंगलवार को बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका ममता रानी की अध्यक्षता में किया गया.इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका कविता झा,रजनी शर्मा,संगीता कुमारी,तनुजा कुमारी एवं शबनम प्रवीन भी मौजूद रही.प्रधानाध्यापिका ने बताई कि मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर शैक्षणिक गुणवत्ता मिशन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 25 जुलाई तक बाल संसद का पुनर्गठन करना है.बाल संसद के माध्यम से सशक्त सुशिक्षित समाज निर्माण के लिए बच्चे अपने विद्यालय,समाज,परिवार,स्वास्थ्य,शिक्षा,कला एवं संस्कृति के अलावा अपने अधिकारों पर खुल कर बात कर सकेंगे.बाल संसद विद्यालयों के बच्चे-बच्चियों का मंच है.इससे जीवन कौशल का विकास,बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने,विद्यालय की गतिविधियां एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाया जाएगा.बाल संसद का कार्यकाल एक वर्ष का होता है.बाल संसद बच्चों के लिए एक ऐसा मंच है,जहां वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझते हैं और उसका अभ्यास करते हैं.यह वास्तविक संसद की तरह बच्चों की एक संगठनात्मक संरचना होती है,जिसमें बच्चे अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाते हैं.जिसमें प्रधानमंत्री के अलावे मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री,उपशिक्षा मंत्री,स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री,उपस्वास्थ्य मंत्री,जल व कृषि मंत्री,उप जल व कृषि मंत्री,पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री,उप पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री,सांस्कृतिक व खेल मंत्री एवं उप सांस्कृतिक व खेल मंत्री शामिल हैं.बाल संसद कार्यक्रम में बच्चों को चुनावी प्रक्रिया में नामांकन,वोट मांगने के लिए प्रचार-प्रसार,मतदान,मतगणना समेत निर्वाचन को शिक्षिकाओं की मदद से भली-भांति समझाया गया.इस दौरान सत्यम कुमार प्रधानमंत्री बने एवं मंत्रिमंडल में सौरभ कुमार उपप्रधानमंत्री,रौनक कुमार शिक्षा मंत्री,शिवम कुमार उपशिक्षा मंत्री अविराज कुमार स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री,विवेक कुमार उपस्वास्थ्य मंत्री,रोहित कुमार जल व कृषि मंत्री,हिमांशु कुमार उप जल व कृषि मंत्री,कन्हैया कुमार पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री,शिवम कुमार उप पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री,मो. साहिल सांस्कृतिक व खेल मंत्री एवं प्रीतम कुमार और अमन कुमार उप सांस्कृतिक व खेल मंत्री के रूप में निर्वाचित हुए.नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्रधानाध्यापिका समेत सभी शिक्षिकाओं ने बधाई दी.वहीं निर्वाचित बच्चों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी को निभाने की बात कही.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!