कलयुगिया बेटे और बहू ने बुजुर्ग महिला को मारपीट कर किया घर से बाहर,थाना पहुंच लगाई न्याय की गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

 

रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत के झिरझो गांव में एक कलयुगिया बेटे और बहू ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है.बुजुर्ग महिला थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है.पीड़िता झिरझो गांव निवासी स्व. महावीर महतो की पत्नी कलिया देवी ने बताई कि उनके तीन बेटियां और एकमात्र बेटा है.सभी बेटियों का विवाह हो चुका है और वे अपने ससुराल में रह रही हैं.बुजुर्ग महिला अपने बेटे और बहू के साथ गांव में रह रही है.पीड़िता ने बताई कि उसके बेटे और बहू द्वारा आवश्यक दवाई आदि का खर्च भी नहीं दिया जाता है और खाना-पीना देने में भी काफी परेशान किया जाता है.उन्हें घर में शांति के साथ एक सप्ताह भी नहीं रहने दिया जाता है और बहू द्वारा अक्सर मारपीट भी की जाती है.वहीं बेटे से बहू की शिकायत किए जाने पर वो भी मुझे प्रताड़ित करता है.पीड़िता ने बताई कि मंगलवार की रात्रि को उसके बहू ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है.वहीं बेटे और बहू को समझाने के लिए वह थाना परिसर आई है और पुलिस पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगा रही है.इस बाबत ओडी ड्यूटी में बैठे एएसआई बीरेंद्र पासवान ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू को थाना परिसर बुलाया गया है.वहीं बेटे और बहू के थाना पहुंचने के बाद अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

error: Content is protected !!