जोगियामारण के सरकारी विद्यालय में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,दर्जनों छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संतोष कुमार

रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के जोगियामारण गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हैंड इन हैंड एवं जॉकनिक फाउंडेशन के सौजन्य से लगाया गया।इस दौरान शिविर में चिकित्सक डॉ. अभिजीत रॉय, प्रधानमंत्री जन औषधि संचालक गुरुदेव प्रसाद एवं
हैण्ड इन हैण्ड इंडिया उप परियोजना प्रबंधक
रूपेश कुमार मौजूद रहे।

परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि हैण्ड इन हैण्ड इंडिया विगत कई वर्षों से बिहार एवं झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का अयोजन करते आ रही है।संस्था स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में उचित स्वाथ्य सेवाओं के साथ साथ उचित दवाईयां भी उपलब्ध करवाते आ रही है।स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं और बच्चे का शारीरिक वजन व रक्तचाप जांच किया गया।साथ ही साथ चिकित्सक द्वारा उचित प्रामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करायी गई।विशेष आवश्यकता वाले किशोरियों महिलाओं एवं बच्चों के बीच पोषण पाउडर व सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया।

वहीं गंभीर रोगियों को रेफर भी किया गया।शिविर मे चिकित्सक द्वारा लोगों से उचित जीवन शैली अपनाने के विषय पर भी जागरूक किया गया,जिसमें प्रतिदिन दस हजार कदम चलना, पानी उबालकर पीना,अपने खानपान में नियमित हरी साग सब्जियों का इस्तेमाल करना इत्यादि शामिल है।शिविर को सफल बनाने में हैण्ड इन हैण्ड इंडिया के अकाउंटेंट सह एमआईएस सुमंत कुमार सिंह, एमआईएस रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, आनंदी कुमारी, गुड्डू कुमार एवं मोबिलाइजर सुमित्रा कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

error: Content is protected !!