दर्जनों बार शिकायत के बाद भी नहीं शिफ्ट हुआ जिओ कंपनी वाला बिजली का ट्रांसफार्मर,नगरवासियों में रोष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

नगर पंचायत मुख्यालय स्थित नीचे बाजार छठ घाट काफी पुराना है,जहां विगत एक वर्ष से श्री सूर्य नारायण देव मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।मंदिर परिसर के बगल में जिओ कंपनी का एक बिजली ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है,जिसको लेकर नगरवासियों ने दर्जनों बार शिकायत दर्ज कराई है।इसके बावजूद जिओ कंपनी के पदाधिकारी संजीव कुमार व विकास कुमार के अलावे बिजली विभाग के पदाधिकारीगण मंदिर परिसर के नजदीक एवं सीढ़ी छठ घाट के मुख्य द्वार पर रहे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं करवा सकें हैं।ऐसी स्थिति में निर्माणाधीन मंदिर के गुंबद बनाने के दौरान कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

श्री सूर्यनारायण देव मंदिर के उपाध्यक्ष जयंत सिंह आर्बिट होटल के मालिक ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि रजौली के सबसे पुराने छठ घाट के मुख्य द्वार पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है,जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।आगामी चैत्र माह में चैती छठ होने वाला है,जो बिहार के लोक आस्था का महापर्व है।साथ ही कहा कि जिओ प्राइवेट कंपनी लिमिटेड एवं पदाधिकारी से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह लगाया जाए ताकि छठ वार्तीय को छठ में किसी तरह का परेशानी का सामना करना ना पड़े।वहीं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि श्री सूर्य नारायण देव मंदिर ढलाई करने के दौरान दो मजदूर को करंट लगने से बहुत ही क्षति हुआ था।जिसकी सूचना जिओ कंपनी के पदाधिकारी को भी दिया गया था, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया गया।श्री सूर्यनारायण देव मन्दिर के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मंदिर के गुंबद निर्माण का कार्य उड़ीसा के कारीगर द्वारा चल रहा है,लेकिन मजदूर और मिस्त्री में बिजली ट्रांसफार्मर के कारण खौफ बना हुआ है।साथ ही कोई मजदूर काम करने से घबरा रहा है व ट्रांसफार्मर के कारण डर का माहौल बना हुआ रहता है।

वहीं विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी संतोष वर्मा ने कई बार आपने लेखनी से इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय मुख्य समाचार पत्रों के द्वारा नगरवासियों की आवाज को रजौली एसडीओ,बीडीओ,नगर पंचायत पदाधिकारी समेत बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया हैं,लेकिन कोई भी पदाधिकारीगण इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है।बिजली ट्रांसफार्मर के नहीं हटाए जाने पर विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने इसे निंदनीय बताया है।साथ ही कहा कि स्थानीय पदाधिकारी और जिओ कंपनी वाले को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि मंदिर के कार्य में कोई रुकावट पैदा ना हो सके।वहीं छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि है विगत कई वर्षों से रजौली बाजार का पूरा गंदगी एवं नाला का पानी छठ घाट में गिरता है। जिसके कारण छठ व्रतियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है।वहीं बजरंग दल के संयोजक पिंटू वर्मा ने नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्यों से अपील किया कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए,ताकि छठ के साथ-साथ रजौलीवासियों को गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से भी बचाया जा सके।राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि नीचे बाजार रजौली आस्था एवं मंदिर का संगम है एवं इसके चारों ओर साफ सफाई ध्यान अवश्य देना चाहिए,ना कि गांधी जयंती के मौके पर ही सिर्फ साफ-सफाई का ढोंग करना चाहिए।

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

error: Content is protected !!