इंटर स्कूल रजौली बनाम अमावां के छात्राओं के बीच हुआ रोमांचित फुटबॉल मुकाबला,इंटर स्कूल रजौली ने 8-0 से जीत दर्ज की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

मैदान में भारी संख्या में मौजूद रहे दर्शक

एसडीओ ने कहा सरकार द्वारा हर पंचायतों में बनाया जा रहा खेल का मैदान

 

संतोष कुमार

रजौली मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय रजौली के मैदान में रजौली इंटर स्कूल एवं अमावां इंटर स्कूल की छात्राओं के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन के सहयोग से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.इस मैच का उद्घाटन एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.इस दौरान रजौली इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार व खेल प्रशिक्षक संजीव रंजन एवं अमावां इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य शशिभूषण कुमार व खेल प्रशिक्षक प्रभात कुमार भी मौजूद रहे.

रविवार की दोपहर फुटबॉल मैच के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा.मैच की शुरुआत में हीं इंटर विद्यालय रजौली की ओर छात्रा कल्पना कुमारी ने पहला गोला दागकर दबदबा कायम करने में सफलता हासिल की.इसके बाद ममता कुमारी ने दूसरा गोल दागकर लगातार बढ़त बनाने में मदद की. जिसका नतीजा रहा की इंटर स्कूल की ओर से कुल 8 गोल दागा गया.

 

इधर इंटर विद्यालय अमावां की छात्राएं मैच के शुरूआती दौर से ही खुद को दवाब में महसूस कर खेल रही थी, अंततः एक भी गोल उनके द्वारा नहीं दागा गया.इस प्रकार रजौली इंटर स्कूल की छात्राओं ने अमावां इंटर स्कूल की छात्राओं से 8-0 से विजयी घोषित हुई.फुटबॉल मैच की समाप्ति पर विजेता रजौली टीम की कप्तान शिवानी कुमारी एवं उपविजेता अमावां टीम की कप्तान निकिता कुमारी को एसडीओ एवं एसडीपीओ के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया.वहीं बेस्ट गोलकीपर नाजुक कुमारी,मैन ऑफ द मैच शिवानी कुमारी,बेस्ट डिफेंडर आरती कुमारी एवं बेस्ट मिड फील्डर कल्पना कुमारी को भी सम्मानित किया गया.

साथ ही रजौली एवं अमावां दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्यों को सफल संचालन हेतु एसडीओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

एसडीओ ने कहा कि बिहार में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा चुकी है.वहीं बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायतों में खेल मैदान बनाया जा रहा है,ताकि बिहार के बच्चे अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को निखार सकें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें.एसडीओ ने विजेता और उवविजेता टीम को बधाई दिया एवं बेहतर भविष्य की कामना की.साथ ही उन्होंने कहा कि रजौली अनुमण्डल के छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में काफी रुचि है.आज के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं.इसलिए समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन जरूरी है.इस दौरान रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, पूर्व प्रधानाध्यापक अनिल कुमार,अरविंद विश्वकर्मा,सन्दीप कुमार, शिक्षक संजीव रंजन, एडवोकेट सह भाजपा नेता संजय कुमार,मुकेश कुमार,प्रमोद कुमार, अमन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

error: Content is protected !!