पत्नी के शिकायत पर पति को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला,दो पुलिसकर्मी घायल,एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 8 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

 

रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के तुलसी बिगहा गांव में पत्नी के द्वारा थाने में शिकायत करने के बाद जांच में गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया।इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।वहीं उपद्रवियों द्वारा पथराव करके थाना के सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।वहीं घटना को लेकर एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

 

एसडीपीओ ने बताया कि तुलसी बिगहा गांव निवासी वीरु यादव की पत्नी ऊषा देवी अपने पति और सास से परेशान होकर 15 मार्च को थाना परिसर पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।मामले का सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर रजौली थाने में पदस्थापित एसआई सत्येंद्र सिंह एवं पीटीसी सुरेन्द्र राम के साथ सशस्त्र पुलिस बलों को तुलसी बिगहा गांव भेजा गया।गांव पहुंचकर पुलिस बलों ने परिजनों को समझाने का भरपूर प्रयास किया गया,इसी बीच पीड़ित महिला को देखते ही गांव वाले उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिए।पुलिस टीम में हुए हमले में पीटीसी सुरेन्द्र राम का सिर फट गया व एसआई सत्येंद्र सिंह भी घायल हो गए।घायलों का इलाज शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार के द्वारा किया गया।पुलिस टीम पर हमले के दौरान उपद्रवियों द्वारा सशस्त्र पुलिस बलों से उनके रायफल भी छीनने का प्रयास किया गया।घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों की पहचान तुलसी बिगहा गांव निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र वीरु यादव व छोटू कुमार,महावीर यादव के पुत्र भोला यादव,कपिल यादव के पुत्र बिरजू यादव, लुफर यादव के पुत्र सहदेव यादव,तिलकधारी यादव के पुत्र अमीरक यादव,विंदेश्वरी यादव की पत्नी सावली देवी एवं विंदेश्वरी यादव का दामाद प्रिंस कुमार,जो अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव निवासी सुनील प्रसाद यादव का पुत्र है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर थाना कांड संख्या 133/25 में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं रविवार को गिरफ्तार 8 उपद्रवियों का स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं पुलिस बल अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

एसडीओ व एसडीपीओ की मौजूदगी में हुई शांति समिति की बैठक सम्पन्न,रजौली में मुहर्रम से पूर्व शांति समिति की बैठक में सद्भाव और सुरक्षा पर रहा जोर,शस्त्र व शक्ति प्रदर्शन तथा डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध 

error: Content is protected !!