अमावां एवं बड़हर में धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप जयंती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां एवं बड़हर गांव समेत अन्य गांवों में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस दौरान लोगों ने महाराणा प्रताप के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.जयंती मना रहे राणा प्रताप सिंह ने बताया कि 9 मई भारत के इतिहास में स्वाभिमान, साहस और स्वतंत्रता की प्रतीक गाथा के रूप में याद किया जाता है.आज देशभर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है.मेवाड़ के इस महान योद्धा के आत्मसम्मान और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की कहानियां आज भी हर भारतीय के दिल में बसती है.उनका जीवन उस समय की याद दिलाता है,जब एक ओर सम्राट अकबर पूरे भारत पर अपना साम्राज्य फैला रहे थे और दूसरी ओर महाराणा प्रताप जैसे राजपूत योद्धा नतमस्तक होने के बजाय जंगलों,पर्वतों और गुफाओं में संघर्ष कर रहे थे,सिर्फ इसलिए कि उनकी मातृभूमि स्वतंत्र रहे.आज इस शुभ घड़ी में महाराणा प्रताप को स्मरण करने व उनके विचारों नई पीढियों तक पहुंचाने के लिए रजौली के अमावां गांव स्तिथ संगत में धर्मेंद्र सिंह सेंगर के सौजन्य से महाराणा प्रताप जयंती मनाया गया.इस जयंती में क्षत्रिय युवा संघ के रजौली अनुमंडल युवा अध्यक्ष अविनाश सिंह अपने सहयोगियों ने साथ मौजूद रहे.वहीं अविनाश सिंह महाराणा प्रताप को स्मरण करते हुए बताया कि अगर हमें अपने धर्म और देश की रक्षा करनी है तो हमें हर कष्ट सहने के लिए तैयार रहना चाहिए.वहीं एसटीएफ जवान मनीष सिंह वर्तमान भारत-पाकिस्तान युद्ध पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहते है ” द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए..तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए”.इस दौरान क्षत्रिय युवा संघ के विकास सिंह,सोनू सिंह,अंकुश सिंह, सौरभ सिंह,राणा प्रताप सिंह,मनीष सिंह, सुरेन सिंह समेत अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

दखल दिलाने में प्रशासन बरत रही लापरवाही,आदेश के बाद भी कब्जाधारी मजबूत और भूस्वामी कमजोर,वीडियो वायरल करवाकर प्रशासन पर बनाया जा रहा दवाब,प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध एनएच को जाम करने की दी जा रही धमकियां 

error: Content is protected !!