रजौली कांग्रेस कमेटी ने ‘माई-बहिन योजना’ के लिए जन चौपाल लगाने का लिया निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने रविवार को प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया.इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महागठबंधन के बैनर तले प्रत्येक गांव में जन चौपाल लगाएंगे.इन चौपालों का मुख्य उद्देश्य ‘माई-बहिन योजना’ के बारे में ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को जागरूक करना है.इस योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपए का लाभ दिया जाना है.कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाएंगे.बैठक में उपस्थित प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही इस योजना का लाभ सभी माताओं और बहनों को मिलना शुरू हो जाएगा.ग्रामीण चौपालों के माध्यम से ‘माई-बहिन योजना’ के विस्तृत विवरण से सभी लोगों को अवगत कराया जाएगा.इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. नौशाद खान,आरटीआई जिलाध्यक्ष कुंदन दीप,प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन चौधरी,मुनव्वर अंसारी,रियाजउद्दीन,रामकृष्ण राजवंशी,प्रयाग यादव,समसुल हक़,मो. नजीर,महादेव राम,ध्रुव कुमार त्रिवेदी,राजेंद्र प्रसाद,महावीर राजवंशी,अशोक कुमार एवं अरुण कुमार मौजूद रहे.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

संदिग्ध अवस्था में पइन किनारे मिला मोटर मिस्त्री का शव,जांच में जुटी पुलिस,परिजनों ने कहा हत्यारों ने हत्या कर शव को फेंका,दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग,एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

संदिग्ध अवस्था में पइन किनारे मिला मोटर मिस्त्री का शव,जांच में जुटी पुलिस,परिजनों ने कहा हत्यारों ने हत्या कर शव को फेंका,दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग,एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

पांच साल में धराशायी हुआ धमनी-सवैयाटांड़ ग्रामीण पथ का पुलिया,संवेदक पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप,मुख्यालय पहुंचने के लिए सवैयाटांड़ के ग्रामीणों को लगाना पड़ेगा 80 किलोमीटर का चक्कर 

error: Content is protected !!