संतोष कुमार
रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के गंगटा गांव में शनिवार को अपने खेत में मूंग तोड़ने गई एक वृद्ध महिला को डायन कहते हुए पड़ोसी ने हसुआ से वार कर दिया.इस हमले में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.घटना को लेकर परिजनों ने डायल 112 को सहायता हेतु कॉल किया.सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल वृद्ध महिला को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल वृद्धा की पहचान गंगटा गांव निवासी कामेश्वर यादव की 80 वर्षीय पत्नी परवतिया देवी के रूप में हुई है.चिकित्सक ने बताया कि घायल वृद्धा के सिर में हसुआ से वार कर अंदर तक जख्म हो गया है.हालांकि घायल वृद्धा का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है एवं सीटी स्कैन की सलाह दी गई है.अस्पताल परिसर में मौजूद रहे घायल वृद्धा के पुत्र भोला यादव ने बताया कि हमारी मां मूंग तोड़ने खेत गई थी.इसी बीच पड़ोसी परण यादव की पत्नी बचिया देवी एवं स्व. जीतन यादव की पत्नी सुइया देवी द्वारा डायन कहकर मारपीट किया जाने लगा.इसी बीच विरोध किए जाने पर बचिया देवी ने धान काटने काटने वाले हसुआ से मेरी मां के सिर पर पर जानलेवा हमला कर दी.इस दौरान मेरी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई,जिसे डायल 112 की पुलिस बल द्वारा अस्पताल में इलाज करवाने हेतु भर्ती करवाया गया.पीड़ित ने घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिए जाने की बात कही है.वहीं थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष की बचिया देवी अपने परिजनों के साथ अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची.खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया था.इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्षों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
