शादी के दौरान उपजे विवाद में बाराती व शराती के बीच झगड़े में तीन महिला का सिर फूटा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव से शादी करने के लिए लड़की वाले बीते बुधवार को रजौली नीचे बाजार स्थित राज शिव मंदिर पहुंचे,जहां लड़का वाले चमौथा गांव के भी लोग मंदिर पर पहुंचकर काफी धूमधाम से दोनों के बीच शादी-विवाह हुआ.शादी होने के दौरान हल्का झगड़ा-झंझट होने के चलते भुसड़ी गांव के कुछ मनचले युवक विवाह संपन्न होने के बाद वापस जा रहे बारातियों के लोगों को कुण्डला मुहल्ले के पास बीच रास्ते में वाहन को रोक कर मारपीट करने लगे और बारात में आए कालीमंडा नामक बस संख्या बीआर27सी9723 का शीशा तोड़ दिया,जिससे तीन महिला का सर टूटे हुए शीशे से फूटे हुए शीशे से फट गया.घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.वहीं बारातियों ने बताया कि बाराती व शराती के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर भुसड़ी गांव के कुछ मनचले युवकों के द्वारा बराती में आए युवतियों को छेड़छाड़ किया जा रहा था,मना करने पर उक्त मनचले युवकों ने उग्र होकर बारात को लेकर जा रहे बस पर ताबड़तोड़ पत्थर बाजी करने लगे,जिससे बस का शीशा भी फूट गया और तीन महिलाएं और एक बच्चे घायल हो गया.उसके बाद बारातियों के द्वारा डायल 112 को फोन कर बुलाया गया,उसके बाद डायल 112 द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझा कर पुनः बारात से भरी वाहन को अपने गतवन्य स्थान तक भेजा गया इस संबंध में अंधरवारी गांव के बरातियों ने बताया कि भुसड़ी गांव के युवकों द्वारा बराबर राज शिव मंदिर पर शादी विवाह में छेड़छाड़ किया गया एवं विरोध करने पर मारपीट किया गया है.स्थानीय लोगों ने उक्त घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से राज शिव मंदिर में एक-दो चौकीदार की नियुक्ति होना अति आवश्यक बताया है.

 

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!