महिला संवाद में महिलाओं ने घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह निषेध हेतु ली शपथ,योजनाओं की प्रशंसा करते हुए रखी अपनी मांगें 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

संतोष कुमार

रजौली प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों अमावां पश्चिमी पंचायत के अमावां विद्यालय में पहली पाली एवं बहादुर पंचायत के मध्य विद्यालय में दूसरी पाली में महिला संवाद का आयोजन किया गया.इस दौरान आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार एवं मनरेगा पीओ नीरज कुमार त्रिवेदी के अलावे जीविका बीपीएम मनीष कुमार मौजूद रहे.महिलाओं के सशक्तिकरण से ही एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है,जिसके लिए बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है.इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है.बुधवार को आयोजित महिला संवाद में आसपास के गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह समेत कई अन्य जरूरी मुद्दों के लिए शपथ ली.इस दौरान छात्राओं एवं महिलाओं ने बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा.महिला संवाद में शामिल काजल कुमारी ने प्रोत्साहन राशि से पढ़ाई में मदद मिलने,शिम्बुज परवीन ने सायकिल योजना से स्कूल आवागमन में सुविधा मिलने,दिव्यांग अस्मत परवीन को बैसाखी मिलने से चलने में सहायता मिलने,माधुरी देवी को आवास मिलने एवं सीमा देवी को ऋण मिलने पर घर में खुशहाली आने की बात कही.वहीं महिला संवाद में शामिल चांदनी खातून ने नली-गली निर्माण,सुमन देवी ने जीविका भवन निर्माण,रेशमी देवी ने सिलाई सेंटर खोलने,अस्मत परवीन ने लक्ष्मी बिगहा में दक्षिण बिहार बैंक की शाखा खोलने,आरती देवी ने बिजली बिल यूनिट कम करने,माधुरी देवी ने महिला कॉलेज बनवाने,झलिया देवी व धनमंती देवी ने पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी,श्यामा देवी ने गली में लाइट लगवाने एवं सुषमा देवी ने सीएसपी केंद्र खोलने की मांग भी की.जीविका बीपीएम ने बताया कि महिला संवाद में महिलाओं द्वारा उठाई गई मांग को संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया गया है.उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही महिलाओं के मांग को पूरा करने का सार्थक प्रयास करेगी.इस दौरान महिलाओं को वाहन पर लगे एलईडी टीवी के माध्यम से सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई.महिला संवाद में शामिल महिलाएं काफी उत्सुक दिखाई दी.

Bihar News 27
Author: Bihar News 27

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!